दिल्ली में घर खरीदना नहीं रहेगा सिर्फ सपना, जल्द मोदी सरकार देगी खुशखबरी
दिल्ली में अपना घर खरीदना बस एक सपना नहीं रहेगा क्योकि DDA ( दिल्ली विकास प्राधिकरण ) फ्लैट खरीदने का ऑफर जल्द ही ला रहा है।

देश कि राजधानी दिल्ली में सबको अपने आशियाने की एक आस होती है जहां लोग चाहते है की उनका अपना घर दिल्ली जैसे शहर में हो। इसी से जुडी खुशखबरी सामने आयी है जहां अब दिल्ली में अपना घर खरीदना बस एक सपना नहीं रहेगा क्योकि DDA ( दिल्ली विकास प्राधिकरण ) फ्लैट खरीदने का ऑफर जल्द ही ला रहा है।
बता दें कि दिल्ली में अब अपना घर खरीदना सिर्फ सपना नहीं रह गया है, जहां अब DDA द्वारा 13,000 फ्लैट लाये गए है जिसमे आवंटन ‘पहले आओ और पहले पाओ’ से तर्ज होगा। इन फ्लैट्स को पुरानी आवासीय योजना के तहत बनाया गया हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इनकी क्वालिटी नए फ्लैटों की तरह ही है। इसके लिए केंद्र में सत्तासीन नरेन्द्र मोदी सरकार की सहमति-अनुमति बाकी है।
DDA द्वारा विशेष आवासीय योजना 2021 के चलते बेचे जाने वाले फ्लैटों के लिए लोगों से ऍप्लिकेशन मांगी जाएगी और उसके लिए उनको कही भटकना नहीं होगा। यह सारे काम ऑनलाइन DDA द्वारा उपलब्ध करा दिए जाएगी। जानकारी के मुताबिक अभी इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है लेकिन जल्द डीडीए लोगों से जानकारी साझा करेगा।
यह भी जानें
- अप्रैल में डीडीए ने सिर्फ 5,227 फ्लैट का आवंदन किया था, जबकि 18,335 फ्लैटों का आवंटत किया जाना था। लोगों ने रुचि नहीं दिखाई इसलिए 13,000 कुल फ्लैटों को Allotted करना अभी भी बचा हुआ है।
- पहले आओ और पहले पाओ योजना में सबसे अधिक फ्लैट दिल्ली के नरेला इलाके में हैं। यहां करीब 8000 फ्लैट हैं, जो इस स्कीम में शामिल किए जाएंगे।
यह भी पढ़े: भारत में बढ़ रही पेट्रोल की कीमत, लेकिन बहुत से देश जहां 1.7 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल