दिल्ली में तेजी से शुरू हुआ पुराने वाहनों को जब्त करने का अभियान, रडार पर लाखों गाड़ियां
अब फिर से बुधवार से जब्त करने का अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू कर दिया गया है जहां पहले दिन कि बात करे तो 50 वाहनों को जब्त किया गया

जैसे कि आपको पता है दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए पुरानी गाड़ियों पर सरकार द्वारा लगाम लगा दिया गया था। जिसमे दिल्ली सरकार ने 10 साल से भी अधिक पुराने डीजल और 15 साल से पुरानी पेट्रोल वाहनों पर रोक लगा रही है। जानिए पूरी खबर
लेकिन अब फिर से बुधवार से जब्त करने का अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू कर दिया गया है जहां पहले दिन कि बात करे तो 50 वाहनों को जब्त किया गया। इतना ही नहीं इन वाहनों को जब्त कर सीधे स्क्रैप कराने के लिए भेज दिया गया था। वही इसके लिए अभी भी 10 डेडिकेटेड टीमें लगाई गई हैं और इसमें पंजीकृत स्क्रैप डीलर क्रेन भी शामिल देखी गयी हैं।
साथ ही बात करे तो अभी सिविल लाइंस इलाके पर फोकस किया गया है जिसमे पूरी दिल्ली में यह अभियान चलने वाला है। साथ ही स्क्रैप यूनिट में इन वाहनों को लाकर इनकी कीमत भी स्क्रैप के बाद निकाली जाएगी और पूरी कीमत वाहन के मालिकों को दें दी जाएगी। इतना ही नहीं कहि भी खड़ी या सड़कों के किनारे पर खड़े पुराने वाहनों को भी जब्त कर लिया जा रहा है।
ऐसे में अब सरकार ने इन वाहनों को लेकर तीन विकल्प दिए हैं जिसमे वाहन मालिक परिवहन विभाग से NOC लेकर अपने वाहन को अन्य राज्यों में पंजीकृत कर्व्स सकते है। दूसरी तरफ कि इन वाहनों को वाहन मालिक इलेक्ट्रिक में बदलवा लें या फिर इन्हें समाप्त करा लें। ऐसे में देखा जाये तो दिल्ली में जनवरी 2022 से फरवरी 2023 तक डीरजिस्टर हुए गए 55 लाख वाहन परिवहन विभाग के रडार पर अभी भी हैं क्योंकि परिवहन विभाग पुराने वाहनों को प्रदूषण के कारण सड़कों से हटाना चाहता है जिससे राजधानी में वायु प्रदूषण कम हो।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण