
देश की राजधानी दिल्ली अब क्राइम का गढ़ बन चुकी है यहाँ रोज कोई ना वारदात हो ही जाती है ऐसा ही एक मामला गांधी नगर से आया है आप को बता दें। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( CBI ) ने बुधवार को उगाही करते हुए। गांधी नगर थाने के चार पुलिस कर्मियों को पकड़ा है। उन पे आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने गांधी नगर क्षेत्र में कचौड़ी की दुकान चलाने वाले से दस हजार रुपये की उगाही की थी। उगाही की रकम एक दुकानदार के जरिये ली जा रही थी, सीबीआइ ने उसे भी पकड़ लिया है।पुलिस सूत्रों के द्वारा ये बताया गया है कि 24 वर्षीय युवक गांधी नगर के नानक बस्ती में कचाैड़ी की दुकान चलाता है।
गांधी नगर के थाने से हेड कांस्टेबल नीरज राणा व अमित मलिक उससे 20 हजार रुपये की उगाही कर रहे थे। पीड़ित का आरोप है कि रकम न देने पर उसे धमकी दे रहे थे और उसका सारा सामान भी ले गए थे। उसके बाद पीड़ित ने पुलिसकर्मियों से बात कर के दस हजार रुपये में सौदा तय किया।
इतना होने के बाद पीड़ित ने सोमवार को सीबीआइ के मुख्यालय में जाकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की। उसके बाद बुधवार को सीबीआइ ने जाल बिछाया। पुलिसकर्मियों ने दीपक नाम के दुकानदार को पीड़ित के पास रकम लेने के लिए भेजा।
दुकानदार ने जैसे ही पीड़ित से रकम ली, तभी उसे सीबीआइ ने पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस ने हेड कांस्टेबल अमित मलिक व उदयभान, कांस्टेबल सोनू व गगन को पकड़ लिया। जांच से सीबीआइ को पता चला है कि इसमें हेड कांस्टेबल नीरज राणा भी शामिल है जो की दिल्ली से बाहर है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, उसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़े: Low BP होने पर करें इन 4 चीजों का सेवन, मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे