राजधानी में आज बारिश के आसार, चलेगी तेज हवाएं, गिरेगा तापमान
दिल्ली में मौसम का हाल दिल्लीवासियों को परेशान कर रहा है जहां एक तरफ बहुत तेज़ ठंडी हवा चल रही है तो दूसरे ही दिन गर्मी से बुरा हाल हो रहा है

दिल्ली में मौसम का हाल दिल्लीवासियों को परेशान कर रहा है जहां एक तरफ बहुत तेज़ ठंडी हवा चल रही है तो दूसरे ही दिन गर्मी से बुरा हाल हो रहा है। साथ ही आज कि बात करे तो मौसम में पूरा बदलाव हो गया है जहां बारिश कि संभावना जताई जा रही है। जानिए पूरी खबर
ऐसे में मौसम द्वारा करवट लेते ही सर्दी के बाद गर्मी अचानक से बढ़ गई है और एक तरफ जहां सर्दी से लोगों का बेहाल हो रखा था वहीं दूसरी तरफ अब जनवरी में पड़ी ‘गर्मी’ ने 4 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है जहां 23 जनवरी सोमवार को दिल्ली में 25.9 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। ऐसे ही गिरता तापमान चार साल पहले 2019 में भी देखा गया था जहां जनवरी में तापमान 28.7 दर्ज किया गया था।
बता दें कि मौसम विभाग (IMD) विशेषज्ञयों द्वारा बताया गया कि “दिल्ली में उत्तर भारत को प्रभावित करने वाले सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखना शुरू हो गया है, सुबह से गर्म पूर्वी हवाएं चल रही हैं। वही बुधवार और गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहने वाले है जिससे अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।”
हालाँकि, मौसम विभाग द्वारा दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई और भी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में बादल छाए रहने वाले है और सुबह और शाम हल्की बारिश की संभावना भी पूरी तरह जताई गयी है। ऐसे में राजधानी के अधिकतम तापमान में मंगलवार से फिर से गिरावट देखने को मिल चुकी है और इसी के साथ दिल्ली और उत्तर भारत के राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate