टेकदिल्ली

ChatGPT के क्रिएटर Sam Altman आज संबोधित करेंगे IIIT-Delhi के स्टूडेंट्स को

ChatGPT लांच होते ही सबको अपनी और आकर्षित किया। इस सप्ताह ChatGPT के बनाने वाले Sam Altman भारत दौरे पर हैं।

AI यानि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तकनीक दिन-ब-दिन उत्कृष्ट होता जा रहा हैं। सकरात्मक और नकारात्मक चर्चा के बीच AI का इस्तेमाल विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा हैं। तकनीक के क्षेत्र में ChatGPT लांच होते ही सबको अपनी और आकर्षित किया। इस सप्ताह ChatGPT बनाने वाले Sam Altman भारत दौरे पर हैं। वे आज 8 जून को इंद्रप्रस्‍थ इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT-Delhi), ओखला में स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे।

कल बुधवार को द इकोनॉमिक्स टाइम्स कन्वर्सेशन (The Economic Times Conversations) में Sam Altman ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के विस्तार और प्रभाव पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने AI के कारण नौकरियों के जाने की आशंका से इंकार किया और बताया कि AI से भविष्य में बेहतर और नई नौकरियां मिलने की संभावना हैं।

Sam Altman ने AI को भारत जैसे देश के लिए ज़रूरी बताते हुए, कहा कि इससे स्वास्थ्य-सरकारी सेवाओं में सुधार लाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता वर्तमान में AI खतरनाक हैं। बल्कि यह पता करने की आवश्यकता है कि इस तकनीक को कैसे अन्य सेवाओं के साथ एकीकृत कर अधिक लाभ पहुंचा सकते हैं। साथ इस क्षेत्र में उन्होंने सरकार को काफी पीछे बताते हुए कहा कि भारत जैसे देशों को AI पर शोध करना चाहिए ताकि सेवाओं में आपेक्षित सुधार हो सके।

उन्होंने यह भय भी जताया कि इस तकनीक का चुनाव और समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस बात का भय अवश्य हैं। लेकिन हम तकनीक को समाज के हित में अवसर के तौर पर देख सकते हैं।

इंद्रप्रस्‍थ इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT-Delhi) के स्टूडेंट्स को संबोधित करने के बाद, वे आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे।

Accherishtey ये भी पढ़े: भारत में Harley-Davison X 440 की प्री-बुकिंग शुरू, 3 जुलाई को होगा लांच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button