देश की राजधानी दिल्ली में काफी ऐसे सस्ते बाजार हैं, जहां पर आपको ब्रांडेड कपड़े, जूते और बाकी सामान एक दम सस्ते दाम पर मिलते हैं. दिल्ली के शहर में ऐसे बाजारों की लिस्ट बेहद लंबी है, पर अब जिस खास बाजार के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वहां पर आप बड़ी आसानी से सस्ते दाम पर पसंदीदा चीज ले सकते हैं. यह मार्केट जनपथ तथा सरोजनी नहीं, बल्कि दिल्ली की शाहदरा मार्केट हैं, जहां आप बिलकुल कम बजट में बेहतरीन सामान ले सकते हैं.
मुगलकालीन बाजार की खासियत
शाहदरा में मुगलों के रूप जैसा एक ऐसा बाजार है, जहां पर सुई से लेकर ब्रांडेड कपड़े और ब्राइडल का सामान भी आपको एक छत के नीचे बहुत आराम से मिल जाता है. शाहदरा के इस छोटे से बाजार में बिना तीज- त्योहारों के भी हर वक्त भीड़ रहती है. यहां पर भारी संख्या में दुकाने हैं जहां पर महिलाएं, बच्चे तथा युवा अपनी पसंद का समान जगह-जगह खरीदते है. इस मार्किट की खासियत है कि यहां पर आपको हर प्रकार की खरीदारी आसानी से मिल जाती है. शाहदरा पहले दिल्ली की मंडियों के लिए जाना जाता था वो वह अब कपड़ों और ज्वैलरी के लिए फेमस है.
हाफ रेट में मिल जाता है समान!
वहां के लोगों के अनुसार, शाहदरा की यह मार्केट मुगलकालीन बाजार है. इसकी चार एंट्री गेट हैं. बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ आम लोगों की सिक्योरिटी को लेकर पूरा इंतजाम करते है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल