आम लोगों के लिए खुल गया आज से चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी मुक्ति
अब अच्छी खबर सामने आयी है जहां चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के मरम्मत का काम पूरा हो चुका है, और अब वहा यात्री अपना वाहन फर्राटा भर सकेंगे

दिल्ली में ट्रैफिक से परेशान यात्रियों के लिए अब अच्छी खबर सामने आयी है जहां चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के मरम्मत का काम पूरा हो चुका है, और अब वहा यात्री अपना वाहन फर्राटा भर सकेंगे और देखा जाए तो बुधवार यानि आज से फ्लाईओवर पूरी तरह से ट्रैफिक के लिए शुरू हो जायेगा।
बता दें की पिछले 1 महीने में बहुत सी बार बारिश के कारण फ्लाईओवर के मरम्मत के काम को रोकना पड़ा था और इससे काम टाइमलाइन से पीछे हो गया था लेकिन PWD विभाग को दिन-रात काम करने की ज़िम्मेदारी दी गयी थी और इसे समय के साथ पूरा किया जाने वाला है।
ऐसे में PWD मंत्री आतिशी द्वारा बताया गया कि दिल्ली के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाना हमारी प्राथमिकता है और इस दिशा में PWD द्वारा तेज़ी से काम करते हुए चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के मेन्टेनेंस का काम अपने टाइमलाइन से एक हफ्ते पहले ही अब पूरा हो चूका है। ऐसे में अब जब दोनों कैरिज-वे का काम पूरा हो गया है तो आज से इस फ्लाईओवर को पूरी तरह से ही ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है।
साथ ही इसक्का मुख्या कारण है की चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के मेन्टेनेंस के कार्य पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नजर थी और वे इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे जहां उनके निर्देशन के चलते यहां दोगुनी रफ़्तार से काम किया जा रहा था और इसी का नतीजा है कि आज से ये फ्लाईओवर ट्रैफिक मुक्त होने वाला है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण