ईस्ट दिल्लीदिल्ली
मेट्रो की ग्रिल में फंसी बच्ची को CISF के जवान ने बचाया
दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन की ग्रिल में एक बच्ची फंस गयी जिसे CISF QRT में तैनात नायक ने बच्ची रेस्क्यू (Rescue) किया

दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन (Nirman Vihar Metro) से 27 फरवरी को एक घटना सामने आयी। जहाँ मेट्रो स्टेशन की ग्रिल में एक बच्ची फंस गयी जिसे CISF QRT में तैनात नायक ने बच्ची रेस्क्यू (Rescue) किया।
जानकारी के मुताबिक़ बच्ची जो आठ साल की है वहीं मेट्रो स्टेशन के नीचे रहती है। वह खेलते-खेलते ऊपर तक पहुंच गई और ग्रिल में फँस गयी। जब बच्ची की आवाज़ लोगों ने सुनी तब पता चला कि वह ग्रिल में फंसी हुई है।
इसके बाद लोगों ने फौरन बच्ची को निकालने के लिए मशक्कत शुरू की। मेट्रो स्टेशन पर ही CISF QRT में तैनात सिपाही नायक ने ग्रिल (Grill) तक पहुंचकर बच्ची को रेस्क्यू (Rescue) किया। जिसके बाद बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया।
ये भी पढ़े: Traffic Challan कटने पर इस तरह कराइए कैंसिल, नहीं देने होंगे रुपय