इन 12 जोन में MCD द्वारा शुरू की गयी सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण
दिल्ली नगर निगम (MCD) द्वारा मंगलवार से ही मुहीम चालू हो गयी है जहां सभी 12 जोन में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया है

दिल्ली में बहुत से क्षेत्रों में बुलडोज़र चलाया जा रा है और इसकी वजह है की MCD द्वारा मंगलवार से ही मुहीम चालू हो गयी है जिसमे सभी 12 जोन में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया है और यह प्रक्रिया 15 दिनों तक चलने वाली है। ये बताया जा रहा है की ये सब G-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए एमसीडी द्वारा किया जा रहा है और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर दिल्ली की कई सड़कों की सफाई और रखरखाव का काम एजेंसियों के साथ मिलकर शुरू कर दिया है।
बात दें कि सेंट्रल जोन द्वारा अब गोविंदपुरी, ओखला, सरिता विहार, महावीर वाटिका, परदा बाग अंसारी रोड, दयानंद रोड और दरियागंज इलाकों में इस अभियान कि शुरुआत होने वाली है। इतना ही नहीं सेंट्रल जोन की जनरल ब्रांच की टीम द्वारा भी 2 किमी में अतिक्रमण हटाया जाने वाला है और इसके अलावा 22 वस्तुओं को जब्त कर लिया गया है। साथ ही रोहिणी जोन द्वारा अपने तीन वार्डों में अभियान चलाया और 4 km की सफाई की है।
ऐसे में रोहिणी जोन द्वारा पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन और नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास भी ये अभियान चलाया जाने वाला है और 6 वस्तुएं भी जब्त की। साथ ही साउथ जोन ने भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 59 सामान जब्त किया है और दक्षिण जोन में सिद्धार्थ बाजार, मदनगीर, दक्षिणपुरी, दुबराल मार्ग, फतेहपुर बेरी और भाटी खदान क्षेत्र में अभियान चलाया गया था और इसी कार्रवाई के दौरान साउथ जोन ने 33 पक्के/अस्थायी ढांचों को तोड़ा गया।
हालाँकि, MCD आगामी G-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए मद्देनजर रखते हुए दिल्ली को और भी बेहतरीन रूप देने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है जहां सभी संबंधित अधिकारियों को G-20 शिखर सम्मेलन की सफलता की कहानी में दिल्ली को एक चमकदार अध्याय बनाने की दिशा में लेजाया जाने का ठाना हुआ है और सर्वोत्तम प्रयास करने के बाद निर्देश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण