दिल्लीदिल्ली एनसीआर

Delhi-NCR में शीतलहर का कहर, 4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान

सफदरजंग इलाके में मंगलवार 21 दिसंबर की सुबह यानी आज तकरीबन 8:30 बजे न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है

दिल्ली-एनसीआर शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में आ रखा है। सफदरजंग इलाके में मंगलवार 21 दिसंबर की सुबह यानी आज तकरीबन 8:30 बजे न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

वहीँ इससे पहले सोमवार 20 दिसंबर को सफदरजंग मौसम मानक केंद्र पर न्यूनतम पारा सामान्य से तकरीबन 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

इसी के साथ सोमवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम 21 डिग्री था, जबकि न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।

मौसम विभाग के मुताबिक, अभी 2 पश्चिमी विक्षोभ के असर, साथ ही उत्तर पश्चिमी हवाओं की रफ्तार धीमी होने की वजह से, 22 से 25 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में इज़ाफ़ा होना शुरू होगा। बहरहाल मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 23 दिसंबर से दिल्ली में घना कोहरा पड़ने की संभावना है।

 Aadhya technology

यह भी पढ़े: Gold Price Today: 21 दिसंबर को सोने के दामों में आई स्थिरता, तो चांदी लुढ़की!

Rahil Sayed

राहिल सय्यद तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने दिल्ली से सम्बंधित बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाओं और समाचारों को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button