रैपिड रेल के आस-पास बनेगी लोगों के लिए कॉलोनियां, जानिए इलाको की लिस्ट
दिल्ली में अब रीजनल रेल ट्रांसिट सिस्टम कॉरिडोर के सारे स्टेशन के आस-पास कालोनियों को बनाया जाएगा जहां पर उचित जगह उपलब्ध है

दिल्ली में बहुत से निर्माण किये जा रहे है जिसमे लोगों की सुविधाएं भी देखी जा रही है। ऐसे में अब दिल्ली से मेरठ रैपिड रेल चलाई जा रही है जिससे तकरीबन सभी लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी। लेकिन इसके साथ ही एक और सुविधा लायी जा रही है जहां अब रैपिड रेल के अग़ल बग़ल कालोनी बनाई जाएगी। जानिए पूरी खबर
बता दें कि दिल्ली में रैपिड रेल के चलते लोगों को बहुत सी सुविधाएं मिलने जा रही है लेकिंन इतना ही नहीं अब रीजनल रेल ट्रांसिट सिस्टम कॉरिडोर के सारे स्टेशन के आस-पास कालोनियों को बनाया जाएगा जहां पर उचित जगह उपलब्ध है। इसके निर्माण कि बात करे तो इसको सभी कि सुविधा को देख कर बनाया जायेगा जहां कॉलोनी के साथ – साथ सारे ब्लॉक में स्कूल, अस्पताल, मार्केट और पार्क आदि बनाये जायेंगे और इस पूरे निर्माण का कार्य DDA के साथ मिलकर किया जाएगा।
ये है इलाके
रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रांसिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट के तहत अभी दिल्ली में बस तीन स्टेशन आनंद विहार, सराय काले खान और जंगपुरा के आसपास कॉलोनियों को बताया जाएगा। यही वो इलाके है जहां सारी कॉलोनियों में चौड़ी सड़कें और लोगों को घर बनाने के लिए जमीन प्लॉट इत्यादि उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह भी पढ़े: अब दमदार पावर के साथ आ रही है Hero Splendor 125cc, जानिए फीचर्स और कीमत