आज से सस्ता हुआ दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलिंडर, जानें कितनी हुई कीमत

दिल्ली के लोगों के लिए महीने की शुरुआत में ही अच्छी खबर सामने आयी है जहां 19 किलो के व्यावसायिक LPG सिलिंडर के दाम घट गए हैं

दिल्ली के लोगों के लिए महीने की शुरुआत में ही अच्छी खबर सामने आयी है जहां 19 किलो के व्यावसायिक LPG (Commercial LPG) सिलिंडर के दाम घट गए हैं और इनके दाम में 91.50 रुपये की कमी की गई है जिसमे अब यह सिलिंडर आपको 2,028 रुपये में मिलने वाले है। लेकिन दूसरी तरफ घरेलू सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बता दें कि देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं और उसमे उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। ऐसे में देखा जाये तो पेट्रोलियम और तेल कंपनियों द्वारा इस साल मार्च में सिलिंडर की कीमत में 350.50 प्रति यूनिट की दर से बढ़ोतरी कि गयी थी और घरेलू सिलिंडर की कीमत भी 50 रुपये प्रति सिलिंडर की दर से बढ़ा दी गयी थी।

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Exit mobile version