कोरोना एक बार फिर देश में काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है और इसके मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे है आपको बता दे कि दिल्ली में कोरोना सक्रमण दर 10 फीसदी से पर चला गया है और मरीजों का आंकड़ा 200 पर हो गया है इसके अलावा आपको बता दें कि महाराष्ट्र में भी कोरोना के 450 मामले सामने आये और तीन लोगों की मौत हो गई.
और अगर हम दिल्ली की बात करे तो दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है लेकिन चिंता की बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी से ज्यादा हो गया है यानि एक संक्रमित शख्स 11 और लोगों तक वायरस का प्रसार कर रहा है आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1811 लोगों का कोविड टेस्ट कराया गया जिसमे से 214 लोग पॉजिटिव पाए गए है
शनिवार के दिन 4.98 फीसदी संक्रमण दर के साथ 139 मामले सामने आए थे और शुक्रवार को 152 मामले सामने आये थे. आपको बता दें कि दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है वहां पिछले 24 घंटों में 450 नए मामले सामने आये है और जिस वजह से तीन लोगों की मौत भी हो गई है.
एक्सपर्ट्स ने बताया कि फ़िलहाल घबराने की जरुरत नहीं है और एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि XBB.1.16 की वजह से मामले बढ़ रहे है वैसे आपको बता दें कि इस समय देश में इन्फ्लूएंजा के मामले भी काफी तेजी से बढ़ते जा रहे है फ़िलहाल एक्सपर्ट्स इन बढ़ते मामलों को किसी लहर का संकेत नहीं मानते है और सिर्फ कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने की बात कर रहे है.
यह भी पढ़ें: UPI Payment का झटका! 1 अप्रैल से UPI द्वारा लेन-देन होगा महंगा, देना होगा PPI शुल्क