दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार, जानें पिछले 24 घंटो का हाल
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही। 24 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए है।

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही। 24 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटो में 1083 मामले सामने आए है। इसके साथ एक मरीज की मौत भी हो गई है। राजधानी में अभी पॉजिटिविटी रेट 4.48% है।
बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटो में 21477 टेस्ट किए गए थे। वही 80 मरीज अस्पताल में भर्ती है। जबकि दिल्ली में एक्टिव केस का अकड़ा तीन हजार के पार यानी 3975 है। इसके अलावा करीब 812 मरीज स्वस्थ हो चुके है। साथ ही साथ 2812 मरीज होम आइसोलेशन में है। वही 31 मरीज आईसीयू में भर्ती है। जबकि 28 मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है।
साथ ही साथ देश में भी कोरोना केसों में लगातार उछाल आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटो में 2593 मामले सामने आए है। जबकि 44 मरीजों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई है।
ये भी पढ़े: ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन है OPPO से नाराज़, जाने वजह