कोरोना वायरसदिल्ली

दिल्ली में कोरोना की वापसी, क्या सरकार स्कूल बंद करेगी?

बीते कुछ समय से कोरोना नियंत्रण में था। देश में लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहना भूल सा गए थे। लेकिन के बार फिर कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है।

बीते कुछ समय से कोरोना नियंत्रण में था। देश में लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहना जैसे भूल सा गए थे। लेकिन के बार फिर कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है। वही देश की राजधानी दिल्ली में भी मामलों ने तेजी पकड़ ली है।

राजधानी में अगर मामले बढ़ते रहे तो पाबंदियां लौट सकती है। बता दें कि गुरुवार को राजधानी के एक स्कूल में मामला सामने आया। वही दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में अब तक कोरोना मामले मिले है। अब स्कूलों में तेजी से मामले सामने आने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो स्कूलों के लिए एसओपी जारी होगी।

बताते चले कि दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों से आग्रह किया है कि स्कूल में एक भी केस मिलने पर शिक्षा निदेशालय को सूचित करे। इसके बाद कुछ दिनों के लिए स्कूल को बंद किया जाए या उस विंग को बंद किया जाए। इसके अलावा स्कूल में स्टूडेंट्स, टीचर्स, और स्टाफ मास्क लगाए रखे।

जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी में बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी DDMA 20 अप्रैल को मीटिंग करेगी। सूत्रों कि माने तो इस मीटिंग में बढ़ते मामलों को नियंत्रण में करने के लिए विचार हो सकते है।

Tez Tarrar Appयह भी पढे़: वाहन चालक ध्यान दें,वरना हो सकता हैं हजारों का नुक्सान

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button