जालिम मामी ने मां-बेटी पर डाला खौलता पानी, दर्द से तड़पती रही मां-बेटी

सनकी महिला ने एक मां-बेटी पर खौलता हुआ पानी डाल दिया है। पीड़िता अनीता (25) और मां मीना (50) को अभी अंबेडकर अस्पताल में भर्ती.....

आप को बता दें दिल्ली की गीता कॉलोनी में सनकी महिला ने एक मां-बेटी पर खौलता हुआ पानी डाल दिया है। बता दें पीड़िता अनीता (25) और मां मीना (50) को अभी अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर दोनों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। अब पुलिस ने अनीता का बयान लेकर एक जानलेवा हमला करने का मामला भी दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज से इस मामले की जांच कर रही है।

बता दें पुलिस के मुताबिक, अनीता अपने परिवार के साथ गली नंबर-15, सरोजनी पार्क, शास्त्री नगर, गीता कॉलोनी की चौथी मंजिल पर रहती है। उसके परिवार में पति संजीव कुमार के अलावा अन्य सदस्य भी हैं। संजीव एक टेलर है। और भूतल पर संजीव का मामा उपेंद्र और मामी फूलों देवी भी रहती है। बता दें 18 मार्च को बच्चों को लेकर अनीता और फूलों देवी में कुछ कहासुनी हो गई थी। बता दें उस समय तो उनके परिजनों ने इस मामले को शांत करा दिया था।

फिर 19 मार्च को अनीता की मां मीना समयपुर बादली से अपनी बेटी के घर पर पहुंची। और अनीता की मां को देखते ही फूलों ने वहाँ पर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर फूलों ने मीना के ऊपर चूल्हे से गर्म पानी उठाकर मीना पर डाल दिया था। अनीता जब अपनी मां को बचाने भागी तो फूलों ने उस पर भी खौलता हुआ पानी डाल दिया था। पुलिस अभी आरोपी फूलों की तलाश कर रही है। और आगे की कार्यवाही ज़ारी है।

ये भी पढ़े: वसंतकुंज में 6 साल की बच्ची बनी लावारिस कुत्तों का शिकार, आतंक बरकरार

Exit mobile version