दिल्ली के ओखला में लगा कर्फ्यू, छात्रों से इकट्ठा होने को किया गया मना
एक खबर दिल्ली के ओखला क्षेत्र से सामने आयी है जहां जामिया मिलिया ने अपने छात्रों और शिक्षकों को परिसर में आसपास इकट्ठा नहीं होने के लिए कहा है

एक खबर दिल्ली के ओखला क्षेत्र से सामने आयी है जहां जामिया मिलिया इस्लामिया ने अपने छात्रों और शिक्षकों को परिसर में और उसके आसपास इकट्ठा नहीं होने के लिए कहा है क्योंकि पुलिस ने दिल्ली के ओखला इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया है।
आपको बता दे की ये नोटिस सोमवार को जारी किया गया है जहां विश्वविद्यालय के मुख्य प्रॉक्टर ने कहा कि जामिया नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने सूचित किया है कि प्रतिबंध 19 सितंबर से लगाया गया है क्योंकि सूचना मिली थी कि कुछ लोग शांति भंग करने का काम कर सकते हैं, ऐसे में इलाके में शांति कायम करने के लिए ये कदम उठाया गया है, गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।
इन सब के चलते पूरे ओखला (जामिया नगर) क्षेत्र में 17 नवंबर तक प्रतिबंध लागू रहेगा और साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैरामिलेट्री बल के जवानों को भी बुलाया गया है।
क्या है मुख्या कारण ?
दरअसल, देश में कुछ दिनों से जांच एजेंसियां पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ कार्रवाई में लगी हुई है। जिसके कारण PFI समर्थक इसका विरोध भी कर रहे हैं और इसका कारण यही माना जा रहा है कि जामिया नगर में कर्फ्यू के पीछे भी यही कारण है। हालांकि, पुलिस ने इस बात से साफ इनकार किया है कि यह आदेश पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई से जुड़ा है।
ये भी पढ़े: CBSE ने किये 10वीं व 12वीं परीक्षा के पैटर्न में बदलाव, रटने का ट्रेंड होगा खत्म