दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी में मिला केरल के युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित दिलशाद कॉलोनी में 62 साल के युवक का घर में शव मिला है। शव मिलने से पुरे इलाके मे सनसनी फ़ैल गयी है।

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित दिलशाद कॉलोनी में 62 साल के युवक का घर में शव मिला है। शव मिलने से पुरे इलाके मे सनसनी फ़ैल गयी है। पुलिस ने इस बारे में एक बेहोश युवक से जुडी थाना सीमापुरी में पीसीआर कॉल मिली थी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसका पड़ोसी प्रेमचंद्रन अपने अकेला रहा करता था। वह बेहोश पड़ा हुआ है और ऐसा लग रहा है जैसे मर गया हो।

केरल का रहना वाला था शख्स

जैसे ही पुलिस को इस बात कोई सूचना मिली, वैसे ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉलर से पूछताछ करनी शुरू की तो उसने बताया कि उसका 62 साल का पड़ोसी अपने घर में अकेला रहता था। वह बेहोशी वाली हालत में पड़ा है। पुलिस ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति की शिनाख्त केरल के रहने वाले प्रेमचंद्रन के रूप में हुई है। वह वर्तमान में दिलशाद कॉलोनी का रहने वाला था।

कॉल के वक्त पर टॉम जोसेफ ने गेट का जाल काट गेट खोल दिया था, पुलिस भी उसके साथ घर में दाखिल हुई। प्रेमचंद्रन कमरे के फर्श पर अचेत अवस्था में गिरा हुआ था और मृत पाया गया। जिसके बाद केरल में रह रहे प्रेमचंद्रन के बेटे और परिवार को इस बात की खबर दि।


यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत

 

Exit mobile version