Delhi Auto Taxi Strike: दिल्लीवासियों को होगी दिक्कत, हड़ताल पर गए ड्राइवर्स
अगर आप भी दिल्ली में ओला, उबर या ऑटो का इस्तेमाल करते हैं,तो यह खबर आपके लिए ज़रूरी है। सोमवार को ओला,उबर और ऑटो ड्राइवर्स हड़ताल कर रहे है।

अगर आप भी दिल्ली में ओला, उबर या ऑटो का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए ज़रूरी है। दरअसल आज यानी सोमवार को ओला,उबर और ऑटो ड्राइवर्स हड़ताल कर रहे है। लगातार बढ़ते पेट्रोल, डीजल, और सीएनजी के दामों के कारण कैब ड्राइवर्स किराया बढ़ाने की मांग कर रहे है। ऐसे में दिल्ली में कैब यूज़र्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली समेत पूरे देश में लगातार वाहन ईंधन के दामों में बढ़ोतरी आई है। ऐसे में ओला, उबर कैब ड्राइवर एसोसिएशन ने टैक्सी के किराए को बढ़ाने की मांग की है। वही दिल्ली ऑटो रिक्शा संग ने CNG के दामों में सब्सिडी की मांग की है।
बता दें कि ऑटो, ओला, उबर ड्राइवर्स एसोसिएशन ने दिल्ली में सोमवार से दो दिन के लिए हड़ताल बुलाई है। वही दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद एसोसिएशन ने हड़ताल बुलाई है। साथ ही साथ इस मामले पर दिल्ली सरकार ने कमेटी बनाई है और यह कमेटी इस मुद्दे पर चर्चा करेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में 90,000 ऑटो और 80,000 टैक्सी रजिस्टर्ड है। ऐसे में अगर ड्राइवर्स हड़ताल पर चले जाते हैं, तो लोगों को ख़ासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं।
ये भी पढ़े: DL के बिना भी पा सकते है चालान से छुटकारा, जानिए कैसे