दिल्लीदिल्ली एनसीआरबिज़नेस

Delhi Budget 2023 Live: 3 डबल डेकर फ्लाईओवर, 1600 ई-बसें, 16575 करोड़ शिक्षा बजट

देखा जाए तो पहले यह बजट 21 मार्च को पेश होना था लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी देरी में मिलने के कारण यह एक दिन बाद पेश हो रहा है

जैसे की आपको पता है बहुत से अर्चनो के बाद आज दिल्ली के नए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत अपना पहला बजट पेश करने वाले है और वह इसके लिए दिल्ली विधानसभा पहुंच चुके हैं। देखा जाए तो पहले यह बजट 21 मार्च को पेश होना था लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी देरी में मिलने के कारण यह एक दिन बाद पेश हो रहा है।

सिसोदिया को किया याद

बता दें की वैसे बजट हमेशा मनीष सिसोदिया द्वारा पेश किया जाता है उसी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट से पहले ट्वीट कर मनीष सिसोदिया को याद किया। उन्होंने लिखा, आज दिल्ली का बजट पेश किया जाने वाला है और दिल्ली के सब लोग आज मनीष जी को बहुत मिस कर रहे हैं लेकिन उनके काम को हम कभी रुकने नहीं देंगे और सिसोदिया द्वारा शुरू हुए सभी कामों को दोगुनी स्पीड से करेंगे।

इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतने करोड़ खर्च की उम्मीद

वही इस बजट में दिली के लोगों के विकास के लिए काम किया जान है और दिल्ली के विकास का रोडमैप आप सरकार पेश करेगी। साथ ही इस इंफ्रास्ट्रक्चर पर 20 हजार करोड़ खर्च किए जाने की उम्मीद है। जिसके बारे में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत पहली बार सदन पटल पर बजट प्रस्ताव रखेंगे।

दिल्ली को साफ बनाने के लिए ये कुल 9 स्कीम

  • दिल्ली की सभी PWD की सड़कें होंगी फिर से दुरुस्त
  • दिल्ली के कई हिस्सों में 26 नए फ्लाईओवर, पुल आदि का निर्माण होगा
  • 3 डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण भी जल्द
  • दिल्ली के 57 मौजूदा बस डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन सुधरेगा
  • 2 मल्टीलेवल बस डिपो और 9 बस डिपो का निर्माण जल्द शुरू
  • यमुना सफाई का एक्शन प्लान जारी होगा
  • दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ हटाने के लिए एक्शन प्लान भी बना

इतना करोड़ है शिक्षा का बजट

शिक्षा को सबसे अव्वल रखते हुए उसी के साथ खेल परिसरों का भी निर्माण किया जाएगा। साथ ही 16575 करोड़ का बजट शिक्षा क्षेत्र के लिए रखा गया है। इस तरह दिल्ली सरकार द्वारा इस बार कुल बजट का 21% शिक्षा के लिए प्रस्तावित किया गया है।

सभी टीचिंग स्टाफ को उपलब्ध कराएंगे नए टैबलेट

शिक्षा में भी कदम रखे जायेंगे जहां सभी टीचर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल व अन्य टीचिंग स्टाफ को नए टैबलेट उपलब्ध कराये जायेंगे। ऐसे में आने वाले साल में 37 डॉ. आंबेडकर एक्सीलेंस स्कूल बनने जा रहे है। ये सभी दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल से एफिलिएटेड होने वाले है। वही इन स्कूलों के बच्चों को फ्रेंच, जर्मन जापानी भाषा भी पढ़ाई जाएगी।Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button