दिल्लीदेश

दिल्ली से यात्रियों के लिए शुरू हुई दिल्ली-चंडीगढ़-जयपुर-देहरादून ई-बस सेवा

ऐसे में अब यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है जहां तमाम आधुनिक सुविधाओं के साथ आयी ई-बस और इसकी सेवा की सोमवार से शुरुआत भी हो चुकी है

देश में बहुत सी सुविधाएं लोगों के लिए लायी जा रही है। ऐसे में अब यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है जहां मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, आरामदायक सीटें, पानी, टिश्यू, CCTV कैमरे सहित तमाम और भी आधुनिक सुविधाओं के साथ आयी इलेक्ट्रिक बस (ई-बस) और इसकी सेवा की सोमवार से शुरुआत भी हो चुकी है।

बता दें कि इसके बारे में प्रमुख सचिव एवं परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा और ग्रीन सेल के CEO देवेंद्र चावला द्वारा कश्मीरी गेट (ISBT) से हरी झंडी दिखाकर बसों का चालन शुरू हो गया है और अभी ये फिलहाल चंडीगढ़, जयपुर और देहरादून के लिए रोजाना 50 बसें आवागमन करेंगी। लेकिन जल्द ही आगरा और जल्द हो जाएगी। देखा जाए तो दिल्ली से शुरू होने वाली यह पहली इंटरस्टेट ई-बस सेवा है।

ऐसे में सेवा की शुरुआत के मौके पर ग्रीन सेल मोबिलिटी के सीईओ देवेंद्र चावला द्वारा इस बारे में बताया गया कि दिल्ली से चंडीगढ़, जयपुर और देहरादून के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत अब हो चुकी है और साथ ही उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली से दूसरे शहर के लिए यह पहली ई-बस सेवा है जो अब लायी गयी है। देखा जाये तो भोपाल-इंदौर सहित कई और शहरों में इस दिशा में पहल हो चुकी है और बसों में ग्राहकों की सुरक्षा, समय की पाबंदी को खास तवज्जो दी जाती है।

हालाँकि, इस सेवा को बढ़ाने के लिए जल्द ही दिल्ली-आगरा के बीच भी बस सेवा की शुरुआत की जाएगीा और उसके बाद अगले छह महीने में लखनऊ, अमृतसर सहित देश के दूसरे शहरों के लिए भी बस सेवा शुरू हो जाएगी। साथ ही इन शहरों के लिए हर एक घंटे के अंतराल पर बसें उपलब्ध रहें वाली है। बता दें कि इन बसों के लिए ISBT परिसर के अंदर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी लगाया जाएगा।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button