दिल्ली देहात का एकमात्र और सबसे बड़ा नजफगढ़ बाज़ार है। जोकि आज तड़के से हो रही बारिश में डूब गया है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। वहां लोगो के घुटने तक पानी भर चुका है, और बारिश होती रही तो लोगो को और भी परेशानियां उठानी पड़ सकती है।
सुबह-सुबह जब दुकानदार अपनी दुकाने खोलने के लिए निकले, तो नज़ारा देखकर दंग रेह गए। मार्किट में बरसाती पानी हर तरफ भर गया था। खासकर सोम बाजार तो पूरा पानी मे डूब गया था। गाडियां, और बसें, सब पानी मे फसी हुई नज़र आ रही थी कई जगहों पर तो दुकानों में भी पानी घुसने लगा।
मार्किट एसोसिएशन के प्रेजिडेंट हरेंद्र सिंघल ने बताया कि यहां की समस्या से उभरने के लिए 5 लाख लीटर का सम्पवेल ( बरसाती पानी को स्टोर करने वाला अंडर ग्राउंड टैंक ) अप्रैल में ही मेट्रो द्वारा बनाया जा चुका है। लेकिन साढ़े 3 महीने से ऊपर बीत जाने के बावजूद अभी तक उसकी शुरुआत नहीं की जा सकी है, क्योंकी पीडब्ल्यूडी ने अपना काम पूरा नही किया है।
सम्पवेल का जायज़ा लेने के 1 महीने पहले स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत आए थे। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि मानसून से पहले पीडब्ल्यूडी इसका बचा हुआ काम पूरा कर देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं ।
ये भी पढ़े:- Delhi Water Logging: देखिये दिल्ली में 100 से अधिक सड़कें कैसे बन गयी तालाब