कोरोना वायरसदिल्ली

Delhi Covid Update: जानें 22 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के आए कितने नए मामले?

Delhi Covid Update: जानें राजधानी दिल्ली में 22 अप्रैल को कितने लोगों ने किया कोरोना से रिकवर, और कितने लोगों को लगी वैक्सीन

देश में कोरोना के आंकड़े अपनी रफ़्तार फिरसे पकड़ रहे है। आज दिल्ली सरकार द्वारा जारी गयी बुलेटिन में कोरोना के 1,042 मामले सामने आये है। दिल्ली में कोरोना का पाजिटिविटी रेट 4.64% हो चूका है। एक्टिव केस 3,253 ।

जारी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना से रिकवर हुए पेशेंट्स की संख्या 757 है। दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों अभी 2 ही केस सामने आये है।

देश में काफी जोर शोर से टीकाकरण का अभियान चल रहा है और देश के साथ ही दिल्ली में 24 घंटो में 47064 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं और आज 13169 लोगों का RTPCR टेस्ट किया गया है।

Hair Crown
ये भी पढ़े: Delhi Metro News : मेट्रो में मास्क नहीं लगाया तो भरना होगा 200 रूपये का चालान

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button