देश में कोरोना के आंकड़े अपनी रफ़्तार फिरसे पकड़ रहे है। आज दिल्ली सरकार द्वारा जारी गयी बुलेटिन में कोरोना के 1,094 मामले सामने आये है। दिल्ली में कोरोना का पाजिटिविटी रेट 4.82% हो चूका है। एक्टिव केस 3,705 ।
जारी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना से रिकवर हुए पेशेंट्स की संख्या 757 है। दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों अभी 2 ही केस सामने आये है।
देश में काफी जोर शोर से टीकाकरण का अभियान चल रहा है और देश के साथ ही दिल्ली में 24 घंटो में 36050 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं और आज 13748 लोगों का RTPCR टेस्ट किया गया है।
ये भी पढ़े: Delhi Covid Update: जानें 22 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के आए कितने नए मामले?