
देश की राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अशोक बताया जा रहा है बता दें कि अशोक रघुबीर नगर के टी कैंप में परिवार के साथ रहता है पुलिस इस मामले की जांच कर आरोपी की पहचान कर रही है और जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक अशोक जब अपने घर पर थे तब कुछ जान पहचान के लोग वहां आए और उन्हें बुलाकर पास में ही स्तिथ एक खुले इलाके में ले गए. जिसके बाद वहां 2 लोग आये और अशोिक पर गोलियां चलाने लगे. इससे पहले की अशोक संभल पाते तब तक उन्हें एक के बाद एक 4 गोलियां लग गई। गोलियों की आवाज सुनकर लोग घटना स्थल की तरफ भागे लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए थे।
जिसके बाद इस मामले की सुचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस को सुचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और पीड़ित को पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि अशोक अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे और परिवार वालों ने इस मामले में अभी तक किसी के ऊपर संदेह जाहिर नहीं किया है लेकिन पुलिस ने बताया कि इस मामले में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत धारा दर्ज की गई है।
ये भी पढ़े: Delhi Police और CAPF SI का रिजल्ट जारी, Direct Link से ऐसे करें चेक