दिल्ली

Delhi DDMA Meeting: दिल्ली में मास्क न पहनने पर 500 रुपये का चालान, स्कूल नहीं होंगे बंद

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है जिसके चलते दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया है

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है जिसके चलते दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया है और जो व्यक्ति इस नियम का पालन नहीं करेगा उसे 500 रुपए जुरमाना भरना होगा।

इसी के साथ स्कूलों को बंद नहीं करने का फैसला लिया गया है बता दें कि दिल्ली सरकार जल्द ही मास्क के अनिवार्य उपयोग के संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी कर सकती है। इसी के साथ अधिकारियों को सामाजिक समारोहों पर कड़ी नजर रखने और राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को अलर्ट किया है केंद्र सरकार ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने और चिंता वाले क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर पहले से ही कदम उठाने के सुझाव दिए हैं।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र में दिल्ली और चार अन्य राज्यों को जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की सलाह दी। साथ ही पत्र में भीड़भाड़ वाले स्थान में मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया गया।

पत्र में यह भी कहा गया कि राज्ये सख्त निगरानी रखे और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरत पड़ने पर पहले ही कदम उठाये जाये। उन्हने यह भी पत्र में कहा कि किसी भी स्तर पर ढिलाई अब तक कोविड के प्रबंधन में हासिल उपलब्धि को परास्त कर देगी।

Madhavgarh Farms

यह भी पढ़े: Delhi School News: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण क्या फिर बंद हो सकते हे स्कूल?

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button