Delhi: दिल्ली वालों को होगी ऑटो-कैब की दिक्कत, ड्राइवर्स कर सकते हैं हड़ताल

देश में महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। महंगाई के विरोध में आज ऑटो, टैक्सी ड्राइवर्स ने दिल्ली के जंतर मंतर पर हड़ताल की चेतावनी दी है।

देश में महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। वाहन ईंधन के दामों में तेज़ी से बढ़ोतरी आ रही है। पेट्रोल, डीजल, समेत CNG के दाम में उछाल आया है। बता दें कि बढ़ती महंगाई के विरोध में आज यानी 8 अप्रैल को ऑटो, टैक्सी और कैब ड्राइवर्स दिल्ली के जंतर मंतर पर हड़ताल की चेतावनी दी है ।

आपको बता दें कि शुक्रवार को अपनी मांगो के लिए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर सकते है। ड्राइवर्स कि मांग है कि सरकार CNG पर सब्सिडी दे या किराया बढ़ाया जाए। अगर सरकार इस बात पर गौर नहीं करेगी तो 11 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय पर विरोध जताएगी। वही इस विरोध प्रदर्शन में हज़ारों की संख्या में चालकों के शामिल होने की उम्मीद है। कैब और टैक्सी चालकों ने कहा कि सरकार अगर ईंधन पर राहत नहीं देती या किराए को नहीं बढ़ाती तो 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन काल तक हड़ताल पर चले जाएंगे।

वही जानकारी के लिए बता दें कि अधिकतर कैब में AC का इस्तेमाल बंद हो गया है। ड्राइवर्स का कहना है कि ऐसी चलाने से प्रति किलोमीटर ईंधन की खपत ज्यादा होती है। ऐसे में महंगाई के साथ AC चलाना मुमकिन नहीं है।

Tez Tarrar App

ये भी पढ़े: दिल्ली से यूपी जाने वाली ट्रेनें हुई 2 दिन के लिए रद्द, यात्री देखे ट्रेन लिस्ट

Exit mobile version