Delhi EV Policy: दिल्लीवालों के लिए एक बड़ी खबर, इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी रहेगी जारी
देश की राजधानी दिल्ली के नागरिकों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब सब्सिडी जारी रहेगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को बताया

देश की राजधानी दिल्ली के नागरिकों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब सब्सिडी जारी रहेगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को बताया कि पिछले तीन साल से जारी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को अब बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि तीन वर्ष पहले चालू की गई यह पॉलिसी छह अगस्त 2023 को खत्म होने वाली थी। इसके खत्म होने की वजह से इस साल सात अगस्त से सभी नए इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया था।
गहलोत ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि ई- वाहनों का रजिस्ट्रेशन फिर से किया जाएगा। मौजूदा नीति के चलते इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को सब्सिडी का फायदा नई अधिसूचना के शुरू होने तक मिलता रहेगा।
तीन साल की अवधि के लिए रहेगी वैध
उल्लेखनीय है कि राजधानी की इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी 7 अगस्त, 2020 को शुरू की गई थी। इसके खंड 3.1 के मुताबिक यह तीन वर्ष की अवधि के लिए लागू रहेगी। परिवहन मंत्री के अनुसार, दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन नीति के विस्तार को शुरू कर दी गई है। इस नीति को फिर से आगे बढ़ाने के लिए पिछली सात अगस्त को ड्राफ्ट कैबिनेट में पेश किया गया। कैबिनेट ने मसौदे को मंजूरी मिल गयी है।
।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम