दिल्ली

Delhi Excise Policy: काउंटडाउन शुरू एक सितंबर से सिर्फ इन सरकारी दुकानों पर मिलेगी शराब

दिल्ली में मौजूदा आबकारी नीति खत्म होने का काउंटडाउन शुरू हो गया है जिसके तहत दिल्ली में जितनी भी प्राइवेट दुकाने खुली है

दिल्ली में मौजूदा आबकारी नीति खत्म होने का काउंटडाउन शुरू हो गया है जिसके तहत दिल्ली में जितनी भी प्राइवेट दुकाने खुली है उन पर ताला लग जाएगा और जिसके बाद सिर्फ सरकारी दुकानों पर शराब की बिक्री होगी। इसी के साथ शराब पर मिलने वाली छूट भी खत्म हो जाएगी।

इस आबकारी नीति को लेकर चल रहे बवाल के बीच पुरानी आबकारी नीति के तहत दिल्ली के चार सरकारी निगम मिलकर शराब की बिक्री करेंगे। जैसे की आपको पता ही है कि कोविड पूर्व जिस तरह सुबह 10 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक शराब की दुकाने खुली रहती थी उसी तरह शराब मिलेगी और ड्राई डे की अवधि को भी बढ़ाया जायेगा।

सरकारी विभाग के अनुसार एक साथ 800 से अधिक दुकाने खोलना मुश्किल है इसलिए पहले दिन 250 से अधिक दुकाने खुलेंगी। लेकिन पुरानी निति के तहत ही लोगों को शराब उपलब्ध कराइ जाएगी। बता दें कि लाटरी सिस्टम के हिसाब से लाइसेंस दिया गया हैं आबकारी विभाग ने पारदर्शिता बरतने के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है।

जानकारी के मुताबिक आबकारी नीति में सरकारी के साथ प्राइवेट दुकानों का भी लाइसेंस जारी किया गया था। लेकिन आबकारी निति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने की वजह से लाइसेंस जारी नहीं किया गया है और अब निजी दुकानदारों की मांग है कि जब पुरानी नीति में दोनों तरह की दुकाने थी, लिहाजा उन्हें भी लाइसेंस वितरित किया जाए।

दिल्ली लिकर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश गोयल के मुताबिक शराब की बिक्री करने की तैयारी पूरी हो गई है और सरकारी निगमों को लाइसेंस भी जारी किये जा रहे है इसी के साथ रेस्ट्रोरेट, पब समेत शराब परोसने वालों के लिए अगले 6 महीने तक लाइसेंस जारी किया गया है और यह भी कहा है कि शराब की बिक्री मे कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Anupama Musical Events

ये भी पढ़े: ट्रैन में सफर करने वाले सीनियर सिटीजंस को मिलेगी इतनी प्रतिशत छूट, जानिए नए नियम

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button