Delhi Fire: सिरसपुर की गद्दा फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर
देश की राजधानी दिल्ली के सिरसपुर औद्योगिक क्षेत्र में कल देर रात गद्दे की फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने के बाद कम से कम इमारत में 2 से 3

देश की राजधानी दिल्ली के सिरसपुर औद्योगिक क्षेत्र में कल देर रात गद्दे की फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने के बाद कम से कम इमारत में 2 से 3 धमाके हुए, जिससे इमारत का 80 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा ढह गया. आग को काबू में करने के लिए दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर आ पहुंचीं हैं. धमाका किस कारन से हुआ, इसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली फायर सर्विस के एसटीओ प्रवेश के हवाले को यह सुचना दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
हाल ही में उत्तर-पश्चिम दिल्ली के वजीरपुर इलाके में प्लास्टिक फैक्टरी में बुधवार आग लगने का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने पुरे परिवार को बताया था कि उन्हें आग लगने की खबर बुधवार रात 10 बजकर 40 मिनट पर प्राप्त हुई, जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर आ पहुंची.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल