दिल्लीदिल्ली एनसीआर

दिल्ली के कनॉट प्लेस में लगा ‘Delhi Food Festival’, बहुत से व्यंजनों का उठाये लुफ्त

दिल्ली में खाना खाने के शौक़ीन लोगों के लिए एक नया मेला शुरू हुआ है जो है Delhi Food Festival, यह दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित है

दिल्ली में तकरीबन सभी लोग है जो खाने और घूमने के शौक़ीन है। इसी के चलते दिल्ली के कनॉट प्लेस में फ़ूड फेस्टिवल शुरू हो गया है जहां आप अलग – अलग वैरायटी के खाने का लुफ्त उठा सकते है। जानिए पूरी खबर

बता दें कि दिल्ली में खाना खाने के शौक़ीन लोगों के लिए एक नया मेला शुरू हुआ है जो है Delhi Food Festival। यह दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित है और यहां आप बहुत से व्यंजनों का स्वाद ले सकते है। जैसे आप अगर पाव भाजी से लेकर ढोकले और दही भल्ले में मिट्टी का स्वाद लेना चाहते हैं ये आपको Food Festival कनाट प्लेस के चरखा पार्क में मिलेगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है और ये 21 अगस्त तक चलने वाले है।

इस फ़ूड फेस्टिवल में सबसे ज्यादा ध्यान सिंगल यूज प्लास्टिक का किया जा रहा है जहां इसके विकल्पों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इतना ही नहीं चाहे मिट्टी का तवा हो या फिर मिट्टी की कढ़ाई, कुल्हड और प्लेट से मटका आदि लोगों दिखाएं जा रहे हैं। यहां संदेश देने की कोशिश होगी कि किस प्रकार से यह मिट्टी के बर्तन सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जंग में हथियार बन सकते हैं।

इस मेले में बहुत से मशहूर फ़ूड स्टाल्स लगेंगे जहां हल्दीराम से लेकर चायोज, कुल्हड़ चाय वाला, सरवना भवन, खानदानी पकोड़ा, जलेबा, राजस्थान व दक्षिण भारतीय व्यंजनों को लेकर विभिन्न नामचीन और स्थानीय फूड चेन के विक्रेता आए हैं। यहां पर हल्दीराम के एक स्टाल पर 80 रुपये से लेकर 200 रुपये की चाट के कई आइटम हैं। जिसमें पानीपूरी, भल्ला पापड़ी, पापड़ी चाट, स्पेशल दही भल्ला और राजकचौड़ी जैसी वस्तुएं उपलब्ध हैं। इसी प्रकार से करोल बाग के कुल्हड़ चाय वाले के चाय और वड़ा पाव उपलब्ध हैं।

सिंगल यूज प्लास्टिक का नहीं होगा उपयोग

प्रदूशण को बचाने के लिए सरकार ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक को बन कर दिया है जहां जिसका असर इस मेले में देखने को मिल सकता है जहां 19 वस्तुओं में से कोई भी वस्तु यहां उपयोग नहीं की जा रही है।

Tez Tarrar App
यह भी पढ़े: ट्रैफिक पुलिस ने जारी किये नए नियम, अब फोटो से नहीं वीडियो से कटेगा चालान

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button