दिल्ली सरकार ने निकाला आग का समाधान, अब रोबोट्स द्वारा बुझेगी आग
यह जानकारी कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है जहां उन्होंने बताया है की लग रही आग को रोबोट्स की मदद के द्वारा बुझाया जायेगा

दिल्ली में लग रही भीषण आग से बहुत से लोग संकट में आ चुके है। जहां एक ही दिन में 2 अलग जगह आग लगने की खबर सामने आती है जैसे कुछ ही दिनों पहले लगी सबसे बड़ी मुंडका अग्निकांड से भी बहुत लोगों की जान चली गई है। इसी का सुझाव करते हुए दिल्ली सरकार ने यह जानकारी दी है कि लग रही आग को रोबोट्स की मदद के द्वारा बुझाया जायेगा।
बता दें कि यह जानकारी कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है जहां उन्होंने बताया है कि दिल्ली की तंग गलियों, गोदाम, बेसमेंट आदि तमाम जगहों पर फायर फाइटिंग की गाड़ियां और कर्मियों के पहुंचने में परेशानी होती है। इसलिए अब यहां रोबोट्स आसानी से पहुंचेंगे। ये रोबोट्स एक साथ 100 मीटर का इलाका कवर करेंगे।
उनका कहना है कि इसके बाद अब किसी फायर फाइटर्स को आग में झुलसकर अपनी जान नहीं गवानी पड़ेगी। आग से लड़ने वाले जाबांजों के लिए रिमोट कंट्रोल रोबोट संकट मोचन साबित होंगे। यह रोबोट्स फायर फाइटर्स द्वारा ऑपरेट किये जायेंगे जिसके लिए फाइटर्स को स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग भी दिलाई गई है।
बता दे कि देश में पहली बार ऑस्ट्रिया से दो रिमोट कंट्रोल रोबोट लाए गए हैं। दोनों की कीमत छह करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में बवाना के बाद अब मुस्तफाबाद में भी लगी भीषण आग, 1 की मौत