MCD के स्कूलों के लिए दिल्ली सरकार ने दिये 400 करोड़, भाजपा बोली भ्रामक है ये दावा

निगम के सभी स्कूलों के लिए ग्रांट इन ऐड के तहत अब इस साल 1700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। और इसके तहत पहली तिमाही के लिए 400 करोड़ रुपये..

आप को बता दें निगम के सभी स्कूलों के लिए ग्रांट इन ऐड के तहत अब इस साल 1700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। और इसके तहत पहली तिमाही के लिए इस बृहस्पतिवार को कुल 400 करोड़ रुपये भी जारी किए गए। बता दें आप मेयर शैली ओबरॉय के साथ संवाददाता के सम्मेलन में इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री आतिशी ने दी।

और आतिशी ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार अब हर बच्चे को एक शानदार शिक्षा देने के लिए यह अब प्रतिबद्ध है। और इस दिशा में सभी स्कूलों को भी अब शानदार बनाया जाएगा। साथ ही MCD स्कूलों का काम अब पहली से 5वीं तक के सभी बच्चों की बुनियादी शिक्षा को अब मजबूत करना है। और इस ओर काम करते हुए अब MCD के स्कूलों में पढ़ने वाले दिल्ली के कुल 9 लाख बच्चों को अब शानदार शिक्षा भी दी जाएगी। वहीं, अब मेयर ने ये भी कहा कि निगम के सभी स्कूल बहुत ही जर्जर हालत में हैं। और इन्हें अब मरम्मत की भी बेहद ही जरूरत है। अभी निगम के स्कूल बहुत सी कमियों से भी जूझ रहे हैं।

स्कूलों में सीसीटीवी कैमरों का अभाव भी है। बच्चों के लिए डेस्क भी नही हैं। कई स्कूलों में अच्छे शौचालयों की भी व्यवस्था नहीं है तो कहीं पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। यह फंड आवंटित होने से सभी स्कूलों में सुधार लाने में बहुत ही मदद मिलेगी। बता दें दिल्ली के सरकारी स्कूलों के तर्ज पर ही MCD के स्कूलों को भी अब विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।

निगम को स्कूल सुधार फंड देने का ये दावा भ्रामक : भाजपा
बता दें प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने ये कहा कि दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का दिल्ली नगर निगम के सभी स्कूलों में सुधार के लिए ये 1700 करोड़ रुपये का जो फंड है ये दावा है की ये केवल एक भ्रामक ही है। साथ ही दिल्ली सरकार ने निगम के सभी स्कूलों में सुधार के लिए किसी भी तरह का कोई भी विशेष फंड नहीं दिया गया है। साथ ही 1700 करोड़ रुपये देने की जो बात उन्होंने की है वह केवल प्लान हेड फंड है और साथ ही जो 400 करोड़ जारी करने की जो बात कही है, वह भी केवल आर्थिक वर्ष की पहली तिमाही की ही किस्त है जो की हर वर्ष अप्रैल में ही देनी होती है।

यह भी पढ़ें: स्कूल से ही किताबें और ड्रेस खरीदने पर मजबूर करने वाले 12 स्कूलों को नोटिस

Exit mobile version