दिल्ली

30 करोड़ में सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पश्चिमी दिल्ली की 9 सड़कों समेत मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया में मेट्रो पिलर नंबर 410 से...

राजधानी दिल्ली की सड़कों को सुंदर, सुरक्षित व विश्वस्तरीय बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने लगभग 30 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी है। शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पश्चिमी दिल्ली की 9 सड़कों समेत मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया में

मेट्रो पिलर नंबर 410 से लेकर 570 तक 10 किमी की सर्विस लेन के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 29.77 करोड़ रुपये की परियोजना पर मुहर लगा दी। इस मौके के बिच मनीष सिसोदिया ने कहा कि अधिकारियों को निर्माण कार्य के वक्त सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

राजधानी दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित और विश्वस्तरीय बनाने के लिए दिल्ली सरकार विशेषज्ञों से सर्वे करवा रही है, ताकि दिल्ली की सड़कों को मजबूत और सुरक्षित बनाने के लिए ब्लू प्रिंट को तैयार किया जा सके। मनीष सिसोदिया का कहना है कि मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया से जा रही रोहतक रोड दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है और यहां रोज लाखों वाहनों की आवाजाही होती है

व जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां ज्यादा संख्या में उद्योग होने से मौजूदा सर्विस लेन पर भी वाहनों का बोहोत ज्यादा लोड होता है, जिस कारण समय-समय पर इसकी मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है। इन सड़कों पर यह होगी सुविधा फुटपाथ, और सेंट्रल वर्ज की मेंटेनेंस, मानकों के मुताबिक़ मार्किंग, दीवारों/रेलिंग पर पेंट वर्क, सेंट्रल वर्ज और सड़क की दोनों तरफ हरियाली

पैदल मार्ग बनेगा, एलईडी लाइट्स लगेंगी और नजफगढ़, पंजाब गार्डन रोड और श्रीमती गिन्नी देवी रोड, हेमवती नंदा बहुगुणा मार्ग और पंकज बत्रा मार्ग, लाल साईं मंदिर मार्ग, हाउस एचआईएल से 234 बस टर्मिनल रोड और हाउस न. एच-1 से आई-47 मिलन सिनेमा कर्मपुरा की सड़क और एचआईएल कर्मपुरा रोड सहित स्थानों पर सड़क के सौंदर्यीकरण से लेकर सृदृढ़ीकरण और अभी अन्य कार्य कराए जाने हैं। इन सभी कामों को लेकर दिल्ली सरकार के द्वारा तैयार कराए जाने वाले बस ब्लू प्रिंट का इंतजार हो रहा है।

Aadhya technology

यह भी पढ़े: बुजुर्ग को क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 1.22 करोड़ की ठगी

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button