दिल्ली सरकार ने बढ़ाएं मजदूरों के न्यूनतम वेतन, जानिए सैलरी में कितनी बढ़ोतरी
Daily Wages Hike: दिल्ली में महंगाई का दौर चल रहा है और आम आदमी के लिए दिक्कतें बढ़ रही है, इसी के चलते मजदूरों के लिए वेतन जारी किया गया है

दिल्ली में महंगाई का दौर चल रहा है जिसके चलते आम आदमी के लिए दिक्कतें बढ़ रही है। जहां खासकर बात करे मजदूरों कि तो उनको भी महंगाई में बहुत चीज़ो का सामना करना पढ़ रहा है। इसी के चलते दिल्ली सरकार ने मजदूरों के लिए वेतन जारी किया गया है।
बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा 1 अप्रैल से मजदूरों का न्यूनतम वेतन लागु होगा जिसकी सूचना शुक्रवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी है और बोला है कि दिल्ली में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन देश के बाकी राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है। इससे महंगाई की मार झेल रहे वर्किंग क्लास को राहत मिलेगी।
दिल्ली के अकुशल ( Unskilled ) अर्ध कुशल ( Semi Skilled ) और बाकी श्रमिकों ( Rest Workers ) का महंगाई Allowance बढ़ाने का आदेश शुक्रवार को डिप्टी सीएम द्वारा जारी किया है जिसके तहत अकुशल मजदूरों के मासिक वेतन को 16064 रुपये से बढ़ाकर 16506 रुपये, अर्ध कुशल श्रमिकों का 17693 रुपये बढ़ाकर 18187 रुपये, कुशल श्रमिकों का वेतन 19473 से 20019 रुपये किया गया है। इतना ही नहीं सुपरवाइजर और लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी की दर भी बढ़ाई गई है।
साथ ही इनमें गैर मैट्रिक कर्मचारियों का मासिक वेतन 17693 से 18187 रुपये, मैट्रिक लेकिन गैर स्नातक कर्मचारियों का मासिक वेतन 19473 से बढ़ाकर 20019 रुपये और स्नातक और इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले मजदूरों का मासिक वेतन 21184 से बढ़ाकर 21756 रुपये कर दिया गया है।
हालाँकि, मनीष सिसोदिया का कहना है कि यह कदम गरीब और मजदूरों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है और दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते जोड़कर नए मिनिमम वेज की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण आज समाज का हर वर्ग आर्थिक रूप से प्रभावित हुआ है। इसीलिए दिल्ली सरकार हर 6 महीने में लगातार महंगाई भत्ते को बढ़ाती है।
इतनी बढ़ी मंथली सैलरी (रुपये में)
श्रमिक वर्ग पुरानी सैलरी रिवाइज्ड सैलरी
अकुशल श्रमिक 16064 16506
अर्ध कुशल श्रमिक 17693 18187
कुशल श्रमिक 19473 20019
ये भी पढ़े: दिल्ली सरकार करेगी इन 5 बाज़ारो का विकास, DTTDCL लेगी फैसला