दिल्ली सरकार लगवा रही है इन सड़को पर 600 LED स्क्रीन, जानिए पूरा प्लान
दिल्ली में हर क्षेत्र में लोगों को Public Welfare Schemes की जानकारी पहुंचाने के लिए बड़ी LED डिस्प्ले स्क्रीन लगाने की तैयारी की है

दिल्ली में बहुत से प्रोजेक्ट लाये जा रहे है जो लोगों की सुविधा के लिए है। यह सारी सुविधाये सरकार द्वारा पूरी की जा रही है, ऐसे में अब पूरे राज्य में लोगों से जुडी जानकारी पहुंचाने के लिए राजधानी में एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि दिल्ली में अब तकरीबन हर क्षेत्र में लोगों को कल्याणकारी योजनाओं (Public Welfare Schemes) की जानकारी पहुंचाने के लिए बड़ी-बड़ी एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाने की तैयारी की है। यह कदम दिल्ली सरकार द्वारा उठाया जा रहा है और यह कुछ ही महीनो में सब जगह लग भी जाएगी। दरअसल, यह कार्य पिछले साल ही होजाना था लेकिन किसी कारणवश इसकी शुरूआत नहीं हो सकी।
लेकिन अब इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है जहां लोक निर्माण विभाग की ओर से 86 लोकेशन पर 600 LED स्क्रीन लगाई जाएंगी और इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 475.78 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। बता दें कि इसका टेंडर भी जारी अक्टूबर महीने तक अलॉट कर दिया जायेगा और उसके बाद यह 9 माह के भीतर यह काम पूरा हो जायेगा।
हालाँकि, इस पर पूरी नज़र रखने के लिए PWD हैडक्वार्टर में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा जिसके जरिए हर स्तर पर नजर रखी जा सकेगी।
इन सड़को पर लगेंगी ये LED स्क्रीन
रिपोर्ट्स के मुताबिक एलईडी स्क्रीन लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग की 80 फीट या इससे ज्यादा चौड़ी सड़क, खास स्पॉट, चौराहा, तिराहा, व्यस्तम वाले मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स आदि का चयन किया गया है। साथ ही सरकार ने 100 से 200 फीट चौड़ी रोड या ज्यादा भीड़ वाली सड़कों पर स्क्रीन लगाने को प्राथमिकता देगी।
इतने आकार की लगाई जाएंगी एलईडी स्क्रीन
ये स्क्रीन की बात करें तो शहर में दो आकार के LED स्क्रीन लगाए जाएंगे। इनमें से 590 एलईडी स्क्रीन तो ऐसे होंगे जोकि प्रत्येक 9.5 फीट चौड़ी व 12.5 फुट लंबाई वाले होंगे और दूसरी तरफ 10 एलईडी स्क्रीन 15.5 फीट चौडी व 37.5 फीट लंबाई वाली हैं।
साथ ही पोल व स्क्रीन लगाने और करीब 7 साल देखभाल करने का खर्च करीब 278 करोड़ रुपए आएगा। जिसके अलावा 7 साल तक इसके लिए बिजली आपूर्ति व इंटरनेट आदि पर कुल अनुमानित 134 करोड़ रुपए खर्च आएगा।
ये भी पढ़े: अब दमदार पावर के साथ आ रही है Hero Splendor 125cc, जानिए फीचर्स और कीमत