
दिल्ली सरकार ने शनिवार को माई ईवी पोर्टल यानि की इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टल लांच किया है जिसके चलते ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए लोन लेने पर पांच प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
आपको बता दें कि दिल्ली परवहन विभाग और सीईएसएल ने हाल ही में इस योजना को स्वीकारता प्रधान की है इसके अलावा इस योजना के तहत जो भी वाहन खरीदेगा उसे लाभ मिलेगा।
बता दें कि इस योजना के तहत वाहन खरीदने वाले को 25 हजार रुपए तक का लाभ मिलेगा। दिल्ली सरकार के मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहन पर बयाज पर छूट प्रदान करने वाला दिल्ली पहला राज्ये है जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक ऑटो पर शुरू की गई यह योजना जल्द ही ई-रिक्शा, ई-कार्ट और इलेक्ट्रिक लाइट पर भी उपलब्ध होगी।
यह योजना दिल्ली के लोगों के लिए अधिक किफायती साबित हो इसलिए परिवहन विभाग ने सीईएसएल से भागीदारी की है कैलाश गहलोत का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में हमने दिल्ली वसिओं से जो वादा किया था वो पूरा किया है।
ये भी पढ़े: अब ₹2 यूनिट में कर सकेंगे अपनी गाड़ी चार्ज, दिल्ली में लगेंगे 100 EV चार्जिंग स्टेशन