दिल्ली सरकार करने जा रही है रोहिणी – पीतमपुरा की 21 सड़कों का रिइंफोर्समेंट
दिल्ली में सड़कों कि मरम्मत कि जाएगी जिसमे से अभी रोहिणी व पीतमपुरा की 16.22 किमी लम्बी 21 सड़कों का रिइंफोर्समेंट व सूंदर किया जा रहा है

दिल्ली में बहुत सी जगह लोगों कि सुविधा के लिए निर्माण किये जा रहे है जिसके चलते अब दिल्ली सरकार सड़कों पर ज्यादा ध्यान दें रही है जिसमे कि इनको रेनोवेट किये जा रहा है और अभी रोहिणी व पीतमपुरा की 16.22 किमी लम्बी सड़कों का काम शुरू हो गया है।
बता दें कि दिल्ली में सड़कों कि मरम्मत कि जाएगी जिसमे से अभी रोहिणी व पीतमपुरा की 16.22 किमी लम्बी 21 सड़कों का रिइंफोर्समेंट व सूंदर किया जा रहा है और इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दी है। इन परियोजनाओं को मंजूरी मिल गयी है और इन सड़कों का रेनोवेट करने पर 13.66 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इसके बारे में बताते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को सुंदर, सुरक्षित व वर्ल्ड-क्लास बनाने के विजन के तहत सरकार दिल्ली की सड़कों के रिइंफोर्समेंट को लेकर मिशन मोड में काम कर रही है। सड़कों के रिइंफोर्समेंट के साथ-साथ इनको सूंदर बनाने का कार्य भी किया जाएगा।
साथ ही बताया कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी व क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से पालन सुनिश्चित किया जाए। ताकि नागरिकों को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध कराकर उन्हें यात्रा का बेहतर अनुभव दे सके।
इन चीज़ो पर होगा काम
- फुटपाथ, व सेंट्रल वर्ज का मेंटेनेंस किया जाएगा
- मानकों के अनुसार की जाएगी रोड मार्किंग, पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि के पेंट वर्क भी किया जाएगा
- सेंट्रल वर्ज व रोड के दोनों ओर बढाई जाएगी हरियाली
- पैदल मार्ग एडवांस किया जाएगा, एलईडी लाइट्स भी लगाई जाएगी
- सर्विस लेन का भी किया जाएगा रीइंफोर्स्मेंट
ये भी पढ़े: दिल्ली मेट्रो से अब घर तक छोड़ेगी AC फीडर बस, जानिए टाइमिंग और किराया
वन कमेंट