दिल्ली सरकार कर रही है इन सड़को का सुधार, जल भराव से मिलेगा छुटकारा
दिल्ली में सड़कों कि बुरी हालत देख कर सरकार कि तरफ से सड़कों को सुंदर, सुरक्षित व वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए मिशन मोड में काम शरू हो चूका है

दिल्ली में अक्सर देखा जाता है कि थोड़ी सी बारिश आते ही तकरीबन सभी सड़कों पर जलभराव हो जाता है जिसके बाद ट्रैफिक कि समस्या सामने आती है साथ ही एक्सीडेंट भी देखे जातें है जिसके चलते अब दिल्ली सरकार सड़कों में सुधार करने जा रही है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि दिल्ली में सड़कों कि बुरी हालत देख कर दिल्ली सरकार कि तरफ से सड़कों को सुंदर, सुरक्षित व वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए मिशन मोड में काम शरू हो चूका है। जहां बृहस्पतिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर-पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की 9.36 किमी लंबाई की 7 प्रमुख सड़कों के रीइंफोर्स्मेंट के लिए 14.12 करोड़ रूपये के परियोजना को मंजूरी दी है।
इन सड़को पर होगा सुधार
जिन सड़को पर अभी सुधार होना है वो है शालीमार बाग विधानसभा की मुनि माया राम मार्ग, वजीरपुर विधानसभा की भारत नगर रोड, पीडीएम मार्ग, के.सी.गोयल मार्ग, गुलाब सिंह मार्ग, सेंट्रल दीपचंद बंधु मार्ग व दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में मोतीनगर विधानसभा की सतगुरु राम सिंह मार्ग शामिल है।
ये है सुविधाएं
- सेंट्रल वर्ज व रोड के दोनों ओर बढ़ाई जाएगी हरियाली
- रोड मार्किंग, पैरापेट की दीवारों व रेलिंग का पेंट वर्क
- पैदल मार्ग होगा विकसित, लगाई जाएंगी एलईडी लाइट
- फुटपाथ व सेंट्रल वर्ज का मेंटेनेंस
ये भी पढ़े: DMRC ला रहा है मेट्रो का नया अंडरग्राउंड रूट, इन इलाकों से गुजरेगी मेट्रो