दिल्ली सरकार कर रही है 1500 नयी इलेक्ट्रॉनिक बसें लाने की तैयारी

पिछले दो सालों में जैसे हालात रहे हैं उसकी वजह से दिल्ली सरकार की नयी बसें लाने की स्कीम में लगातार देरी होती जा रही थी

पिछले दो सालों में जैसे हालात रहे हैं उसकी वजह से दिल्ली सरकार की नयी बसें लाने की स्कीम में लगातार देरी होती जा रही थी। लेकिन इस साल दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को नए साल का तोहफा देने का मन बना लिया है। 

परिवहन अधिकारियों के मुताबिक़ दिल्ली सरकार ने फेम इंडिया योजना के तहत केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी ईईएसएल की मदद से बसें खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

फेम इंडिया स्कीम का मुख्य उद्देश्य है देश के नागरिको के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहन उपलब्ध करवाना जिसके तहत प्रदूषण स्तर में भी कमी आएगी और पर्यावरण के क्षेत्र को स्वच्छ एवं साफ़ रखा जायेगा। 

बसों को इसी महीने के अंत तक सड़क पर उतारा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि फरवरी में बसों को सड़क पर आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 

ये भी पढ़े: शुरू करे अपना बिजनेस, ये है स्टार्टअप आइडिया, कमाएं महीने में 1,20,000 रूपए

Exit mobile version