वाहनों को लेकर केंद्र सरकार ने जारी किया ये नया नियम
राजधानी दिल्ली में वाहनों को लेकर एक नया नियम लागू , जाने क्या है ये नियम जिसे जानना आप सब के लिए महत्वपूर्ण है

केंद्र सरकार ने वाहनों को लेकर एक नया नियम लागू किया है (New Scrappage Policy) जिसे जानना आप सब के लिए महत्वपूर्ण है, दरअसल इस नियम (Scrappage Policy) के तहत यदि आपकी 10 साल पुरानी गाड़ी 2 बार फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाती है तो वो सीधे कबाड़ में जाएगी।
हालाँकि पहली बार में फिटनेस टेस्ट गाड़ी पास न होने से अगर वाहन का मालिक संतुष्ट नहीं है तो वो एक याचिका दायर कर सकता है, जिसमे 15 दिन के भीतर कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के बाद जो भी फैसला लिया जाएगा वह अंतिम निर्णय होगा और उसे मानना अनिवार्य होगा।
वहीं बात करें कमर्शियल वाहनों की तो 8 सालों के भीतर हर 2 साल में गाड़ी का फिटनेस टेस्ट कराना होगा। इस के साथ गाड़ी 8 साल पुरानी होने पर उसका हर साल फिटनेस टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़े:
- अब इस ऐप में मिलेगी दिल्ली के सभी पर्यटन स्थलों की पूरी जानकारी
- Delhi School Reopening 2021: दिल्ली के जूनियर कक्षा के लिए स्कूल खोलने पर आज आएगा फैसला
➤ पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, धर्म से जुड़ी खबरें, आदि. अभी डाउनलोड करें तेज़ तर्रार न्यूज़ ऐप