बता दें एमसीडी कर्मचारियों को दिल्ली सरकार की तरफ से अब एक सौगात मिली है। दिल्ली सरकार ने एमसीडी कर्मचारियों के वेतन और फंड के लिए करीब 2,000 करोड़ रुपये की राशि जारी कि हैं। इसका एक हिस्सा बुधवार को एमसीडी को मिल भी गया है। और जल्द ही लगभग 460 करोड़ रुपये भी निगम को मिल जाएंगे।
साथ ही एमसीडी की तरफ से दिल्ली सरकार से मिले फंड में से 730 करोड़ रुपये सभी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के लिए अब तत्काल ही जारी कर दिए गए। जिससे की सभी कर्मचारियों को दिसंबर तक का भी वेतन मिल गया है।
आप को बता दें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने MCD को बेसिक टैक्स असाइनमेंट के तहत अब सैलरी और रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपये जारी कर दिए है मनीष सिसोदिया ने कहा है कि इससे एमसीडी के सभी कर्मचारियों को जनवरी माह तक का भी वेतन मिल सकेगा जिससे उन्हें बड़ी राहत मिल सकेगी। उपमुख्यमंत्री एमसीडी व दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ इस के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक भी की गई।
इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि भाजपा शासित में एमसीडी में हमेशा ही कर्मचारियों के हितों की उपेक्षा की गई और उन्हें कई महीनों तक वेतन भी नहीं मिला। और ये भी कहा कीचुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये गारंटी दी थी कि एमसीडी में आप सरकार बनने के बाद सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलेगा और अब हम उस गारंटी को पूरा भी कर रहे हैं।
निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने जानकारी दी है कि ग्रुप ए श्रेणी के अधिकारी, शिक्षकों, नर्सिंग स्टाफ, मुख्य लिपिक, प्रशासनिक अधिकारी, हेल्थ स्टाफ, सफाई कर्मचारी, वरिष्ठ लिपिक, एमटीएस व अन्य सभी कर्मचारी और पेंशनधारियों को अब दिसंबर तक की पूरी सैलरी दे दी गई है। साथ ही निगम वित्तीय चुनौतियों के बावजूद भी कुशल प्रबंधन द्वारा सभी कर्मचारियों के वेतन व पेंशन की राशि जारी करने का भी प्रयास लगातार कर रही है।