दिल्लीदिल्ली एनसीआरदेश

दिल्ली: आजादपुर मंडी में लगी भीषण आग, मौक़े पर पहुँची 11 दमकल गाड़ियाँ 

बीते बुधवार को दिल्ली के मुखर्जी नगर में गर्ल्स पीजी में आग की घटना के बाद, आज एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी से भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है।

दिल्ली : दिल्ली के आजादपुर मंडी में शुक्रवार शाम भीषण आग लगने की खबर आई। जिसके बाद 11 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और बचाव कार्य जारी है। अभी किसकी के घायल या हताहत होने की सूचना ज्ञात नहीं है और ना ही आग लगने का कारण अभी तक पता चल पाया है। 

 

बता दें कि आज़ादपुर मंडी एशिया की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी है, जो उत्तरी भारत में फलों और सब्जियों की कीमत निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज़ादपुरी मंडी में प्रतिदिन देश भर से सैकड़ों ट्रक आते-जाते हैं।

इससे पहले, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के मुखर्जी नगर इलाके में महिलाओं के लिए एक पेइंग गेस्ट (पीजी) में आग लगने की घटना सामने आई थी।हालाँकि वहाँ आग से किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है।घटना के समय बिल्डिंग में ३५ छात्राएँ मौजूद थी, जिसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

Accherishteyये भी पढ़े: 8 अक्टूबर को नेशनल लोक अदालत में माफ़ करवाएं ट्रैफिक चलान, जान लें पूरी प्रक्रिया

Related Articles

Back to top button