दिल्ली में तकरीबन सभी लोग मेट्रो से सफर करते हुए नज़र आते है। ऐसे में सब लोग ये भी जानते है कि आजकल कुछ लोग उसमे रील या डांस करना शुरू कर देते है जिससे साथ के लोगों को बहुत दिक्कत होती है। वही एक खबर सामने आयी है जहां दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील बनाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए इसमें रोक लगा दी है।
बता दें कि लोग ऐसे वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स से ढेर सारे व्यूज और लाइक्स ला सकते हैं, लेकिन वे साथ ही यात्रियों के लिए परेशानी और असुविधा का स्रोत भी करते दीखते हैं। वही DMRC ने यात्रियों को बार-बार इस बारे में चेतावनी दी है कि वे मेट्रो कोच के अंदर वीडियो न बनाएं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ऐसे में सोमवार को दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को यात्रा के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने पर रोक लगाते हुए यही संदेश फिर से दोहराया।
ऐसे इ दिल्ली मेट्रो द्वारा ट्वीट भी किया गया है जहां उसमे लिखा है “यात्रा करो, परेशानी मत करो,” और एक ग्राफिक साझा किया जिसमें लिखा है, “दिल्ली मेट्रो में यात्री बनो, उपद्रव नहीं।”
तस्वीर पर लिखे एक टेक्स्ट में लिखा है, “दिल्ली मेट्रो के अंदर रील, डांस वीडियो या ऐसी कोई भी गतिविधि फिल्माना सख्त वर्जित है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है।”
मेट्रो में Travel करें
Trouble नहीं#DelhiMetro pic.twitter.com/heu0osoUSB— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) March 13, 2023
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण