Delhi Metro: मेट्रो की रेड लाइन पर आठ कोच वाली ट्रेनें शुरू, सफर करना होगा आसान
देश की राजधानी में हर कोई मेट्रो से सफर करता है। लेकिन लोगो को भीड़ की वजह से बहुत से लोगो को अपने काम पर जाने में देरी हो जाती है। इसलिए

देश की राजधानी में हर कोई मेट्रो से सफर करता है। लेकिन लोगो को भीड़ की वजह से बहुत से लोगो को अपने काम पर जाने में देरी हो जाती है। इसलिए अब डीएमआरसी ने रेड लाइन पर 8-कोच की मेट्रो पेश किया है। रिठाला से शहीद स्थल नया बस अड्डा के बीच पर यात्रियों के आने-जाने के लिए छह कोच वाली 39 ट्रेनों में कोच को बढ़ा दिया गया है। इससे रेड लाइन पर मेट्रो के हर चक्कर में अब करीब 500 से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे।
रेड लाइन की इन 39 ट्रेनों में जुड़े सभी 78 से ज्यादा कोच मेसर्स भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड से लिए गए हैं। रेड लाइन 4 मौजूदा इंटरचेंज स्टेशन वेलकम, कश्मीरी गेट, इंद्रलोक और नेताजी सुभाष प्लेस के साथ-साथ रेड लाइन के स्टेशनों से प्रतिदिन 4.7 लाख यात्री दौरा करते हैं।
यह डीएमआरसी नेटवर्क का सबसे पुराना और सबसे जरुरी गलियारों में से एक है। पुल बंगश और पीतमपुरा में भी इंटरचेंज की सहूलियत मेट्रो फेस 4 में रेड लाइन के पुलबंगश और पीतमपुरा में भी इंटरचेंज स्टेशन कुछ समय बाद ।
यह भी पढ़ें: गुरुपर्व के अवसर पर आज निकाले जाएंगे नगर कीर्तन, इन रास्तों पर रहेगा भारी जाम