देश की राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो से हर रोज सफर करने वाले लोगों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बता दें, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अनुसार, जनकपुरी पश्चिम से लेकर बॉटनिकल गार्डन तक चलने वाली मेट्रो आज सुबह से काफी देरी से चल रही थी, हालांकि इस वक्त सर्विस सामान्य रूप से चल रही है. असामन्य सर्विज के चलने के कारन इस रूट पर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को वक्त से पहुंचने में काफी दिक्कत हुई, DMRC ने ट्वीट करके इस रूट पर मेट्रो के देरी से मेट्रो चलने की सुचना दी थी.
Magenta Line Update
Delay in services from Janakpuri West to Botanical Garden.
Normal service on all other lines.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) May 31, 2023
हालांकि, इसके अलावा बाकि सभी लाइनों पर सामान्य रूप आना-जाना जारी रहा. डीएमआरसी ने अभी इस मेट्रो सर्विस में देरी की वजह का खुलासा नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल