Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का सबसे छोटा रूट, सिर्फ 4 स्टेशनों पर दौड़ती है ट्रेन

देश की राजधानी के दिल की धड़कन बन चुकी मेट्रो आए दिन लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक लेकर जाती है। 24 दिसंबर, 2002 को लगभग

देश की राजधानी के दिल की धड़कन बन चुकी मेट्रो आए दिन लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक लेकर जाती है। 24 दिसंबर, 2002 को लगभग साढ़े 8 किलोमीटर लंबे शाहदरा-तीस हजारी कॉरिडोर से शुरू हुई मेट्रो आज लोगों की लाइफ लाइन बन गयी है और शहर के हर एक कोने को साथ में जोड़ती है, पर आज हम आपको DMRC का सबसे छोटे रूट के बारे में बता रहे हैं, जिस पर केवल 4 स्टेशन हैं।

ये है दिल्ली मेट्रो का सबसे छोटा रूट:

391 किलोमीटर के लंबे एरिया में कम से कम 286 स्टेशनों को जोड़ती मेट्रो का सबसे छोटा रूट ग्रे लाइन है जो द्वारका से लेकर धंसा बस स्टैंड के बीच ही चलती है। इस लाइन पर सिर्फ 4 स्टेशन हैं। इसे दिल्ली मेट्रो की सबसे छोटी लाइन बोला जाता है। ग्रे लाइन की पूरी लंबाई सिर्फ 5.19 किलोमीटर है।

दिल्ली मेट्रो का सबसे छोटा रूट

द्वारका को ढांसा बस स्टैंड से जोड़ने वाली ग्रे लाइन मेट्रो की शुरुआत द्वारका से नजफगढ़ 4 अक्टूबर, 2019 में कि गयी थी। इस का ढांसा बस स्टैंड तक का विस्तार दिसंबर, 2020 में शुरू होने था, पर कोरोना के चलते इसका निर्माण पूरा न होने के कारन से इसको 18 सितंबर, 2021 को खोला गया।

DMRC ने मेट्रो की सभी लाइनों को अलग अलग नाम दिया है। साथ ही इन्हें अलग रंग से दिखाया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में.


यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Exit mobile version