दिल्ली

Delhi News: दिल्ली में अज्ञात वाहन से टकराया ऑटो, एक की मौत

देश की राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में रविवार को सुबह एक ऑटो एक वाहन से टकरा गया। हादसे में ऑटो काफी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ

देश की राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में रविवार को सुबह एक ऑटो एक वाहन से टकरा गया। हादसे में ऑटो काफी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। हादसे के बाद उसे ऑटो चालक और उसमें बैठी सवारी को पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल लेकर गए, जहां से दोनों को जीटीबी अस्पताल में रेफर किया गया। अस्पताल में ऑटो चालक को मृत बता दिया। मृतक की पहचान मोहम्मद अकरम से हुई। हादसे में घायल आमिर का इलाज चल रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑटो किसी वाहन के साथ टकराया या उसको टक्कर मारी गयी, इसकी पड़ताल चल रही है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है। फिलहाल आमिर बयान देने की स्थिति में नहीं है। लेकिन कुछ लोगों ने इस बात का दावा किया है कि ऑटो आगे जा रहे ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हुआ है।

पुलिस के अनुसार, अकरम घरवालों के साथ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कर्दमपुरी का निवासी था। घर में उसकी पत्नी के साथ एक बेटी भी है। अकरम ऑटो चालक था। रविवार सुबह वह ऑटो लेकर घर से निकला था। जिस बीच वह सवारी लेकर सीलमपुर की तरफ गया था। दरबार ढाबे के पास ऑटो अचानक क्षतिग्रस्त हो गया। किसी राहगीरों ने मामले की जानकारी 5.38 बजे पुलिस को दी। मौके पर गयी पीसीआर ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, बाद में अकरम को मृत घोषित कर दिया गया।

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Related Articles

Back to top button