Delhi News: कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह का कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन
Delhi News: पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह के बेटे और दिल्ली कांग्रेस के नेता अरविंदर सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह के बेटे और दिल्ली कांग्रेस के नेता अरविंदर सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी उम्र 56 वर्ष थी और उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं, पूर्व विधायक के बहनोई पवन अरोड़ा ने बताया.
उन्होंने यह भी बताया कि , लोधी रोड श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. कांग्रेस के कई नेताओं ने भी श्री सिंह को गहरी सामाजिक जागरूकता वाले एक साधारण व्यक्ति के रूप में याद किया.
कांग्रेस के उच्च नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट द्वारा ऊके लिए कुछ शब्द कहे.
Shocked to hear about the untimely demise of my colleague and friend Arvinder Singh. He worked tirelessly for his constituency. He will be missed. #RIP pic.twitter.com/w55ri9T92H
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) November 1, 2021
कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त ने बताया कि, “अरविंदर स्कूल में मेरे सीनियर थे और बहुत ही सरल और अच्छे दिल के व्यक्ति थे. उन्होंने क्रिकेट में दिल्ली में निरूपण भी किया था.”
2008 में श्री सिंह कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली के देवली आरक्षित चुनाव क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. पार्टी के नेताओं ने कहा कि वह कुछ समय के लिए भाजपा के साथ भी संपर्क में थे.
ये भी पढ़े: Delhi में बनाया जा रहा है अयोधया जैसा राम मंदिर, केजरीवाल करेंगे दिवाली की पूजा