अपराधदिल्लीनार्थ दिल्ली

दिल्ली : तेज रफ़्तार एसयूवी की चपेट में आने से एक की मौत और दो घायल

सोमवार सुबह रोहिणी इलाके में एसयूवी की चपेट में आने से 70 वर्षीय एक पैदल यात्री की मौत हो गई और स्कूटर पर सवार दो लोग घायल हो गए।

सोमवार सुबह रोहिणी इलाके में एसयूवी की चपेट में आने से 70 वर्षीय एक पैदल यात्री की मौत हो गई और स्कूटर पर सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक को भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 ए और 337 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दुर्घटना रोहिणी सेक्टर-1 में ई ब्लॉक के पास हुई।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए बीएसए अस्पताल पहुंचाया।

जहाँ विजय विहार निवासी मोहम्मद यूनुश (70) को मृत घोषित कर दिया गया। तो वहीँ अन्य दोनों घायलों स्वर्ण अरोड़ा (63) और उनके बेटे कमल अरोड़ा (37) को जयपुर गोल्डन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वे बुध विहार निवासी हैं। पुलिस के अनुसार मृतक युनुश के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीएसए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

आरोपी ऋषभ सिंह के खिलाफ विजय विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज ड्राइविंग), 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण) और 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। डीसीपी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

Accherishteyये भी पढ़े: Motorola Edge 40 Neo 5G : अपने प्राइस सेगमेंट में शानदार स्पेसिफिकेशन

Related Articles

Back to top button